तालिबान और आशीर्वाद यात्रा पर सांसद बर्क का बयान
तालिबान और आशीर्वाद यात्रा पर सांसद बर्क का बयान
सम्भल- उत्तरप्रदेश : सम्भल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीक उर रहमान बर्क ने काबुल पर तालिबान के कब्जे को लेकर बड़ा बयान दिया हैं वही बर्क ने बीजेपी की जल्द शुरू होने वाली आशीर्वाद यात्रा को लेकर भी बीजेपी पर पलटवार किया है।
काबुल पर तालिबान के कब्जे को लेकर सम्भल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि जब हमारा देश अंग्रेजों के कब्जे में था तो पूरा हिंदुस्तान आजादी के लिए लड़ाई लड़ रहा था वहां पर लोग अपने देश को आजाद करने के लिए क्योंकि तालिबान वहां पर एक ताकत है तो वहां के लोग अपने देश को खुद अपने तौर पर चलाना चाहते है और यदि उस देश के लोग अगर अपने देश के लिए काम कर रहे हैं तो हमें डरना नहीं चाहिए। हम हिंदुस्तान में किसी से कमजोर नहीं है यदि हमारे हिंदुस्तान पर कोई कब्जा करने के लिए आएगा तो पूरा पूरा मुल्क एक साथ खड़ा है लेकिन वहां के लोग अगर अपने यहां पर कब्जा कर रहे हैं और वहां के लोग आजाद होना चाहते हैं तो ठीक है वह करें वह लोग अमेरिका की हुकुमरानी को क्यों सुने।
![]() |
डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क, सपा सांसद |
बीजेपी के द्वारा 2022 के लिए शुरू होने वाली आशीर्वाद यात्रा को लेकर डॉ बर्क ने कहा कि भाजपा की इस यात्रा में कोई खुलूस नहीं है जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से क्या काम किया है पब्लिक को कौन सी राहत बीजेपी ने पहुंचाई है किसान 8 महीने से धरने पर पड़ा है उसके बच्चे रो रहे हैं और दुनिया भर की मुसीबतों का सामना कर रहा है किसान तो क्या यह बीजेपी का आशीर्वाद है अगर बीजेपी ने जो काला कानून बनाया था अगर उसको वापस ले लेते तो हम मानते कि यह बीजेपी का आशीर्वाद है यह सब धंधे और चाल आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद यात्राएं है इस बार यह आशीर्वाद यात्रा का नाम लेने से जनता बैठने वाली नहीं है क्योंकि जनता नीतियों के खिलाफ है वही वर्क ने अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा को लेकर कहा कि अखिलेश यादव के अलावा उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने भी जब हुकूमत की तो वह जम्हूरियत की हुकूमत की किसी के साथ कोई जाति या जुल्म नहीं किया। जिस तरह से आज मोदी और योगी की सरकार मिलकर जुल्म कर रहे हैं इस तरह से समाजवादी सरकार ने कभी नहीं किया और ना ही कभी इस तरह का जुल्म समाजवादी कभी करेगी।
उवैश दानिश, सम्भल- उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)