शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया
शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया
कोरोना की अनकही कहानी चिकित्सकों और मरीज़ों की जुबानी...
शाहजहाँपुर- उत्तरप्रदेश : पंडित राम प्रसाद बिस्मिल स्वशासी राजकिया चिकित्सा महाविद्यालय मे कोरोना योद्धाओ को सम्मानित किया गया | कार्यक्रम का आरम्भ प्रधानाचार्य डॉ॰ राजेश कुमार, उपप्रधानाचार्या, एम॰एस॰ एवं सी॰एम॰एस॰द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया|इसके पश्चात श्रुति अग्रवाल, अल्पना हैहयवंशी और अनन्या प्रजापति ने सरस्वती वंदना गाकर पूरे वातावरण को भावपूर्ण बना दिया|
कार्यक्रम के सूत्रधार डॉक्टर सुमित ने कोरोना प्रथम व द्वितीय लहर के अनकहे पहलूओं को उजागर कर अस्पताल की कोरोना यात्रा को एक वीडियो के ज़रिये दर्शाया। कोरोना के दौरान चिकित्सकों और मरीज़ों के अनुभवों को बहुत ख़ूबसूरती से समझाया।पूरे संघर्ष को कुछ ही पलो मे सबसे रूबरू करा दिया गया |
मरीज़ों ने खुद मंच पर आकर चिकित्सकों का आभार प्रकट किया, शायद इससे अच्छा पल एक चिकित्सक की ज़िन्दगी मे नहीं हो सकता। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए कोरोना योद्धाओ एवं आमंत्रित मरीज़ आशीष कुमार सिन्हा एवं उनकी अर्धांगिनी प्रियंका सिन्हा को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया | तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने अमूल्य शब्दों से सभी के दिलो में चिकित्सक और मरीज़ के बीच के रिश्ते और विश्वास को लेकर एक अनूठी छाप छोड़ दी |
कोरोना के कारण अपनी जान गवाने वाले लोगो के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया | कार्यक्रम का पूर्ण संचालन डॉ देवल अरोरा ने बड़ी कुशलता से किया। अंत में प्रवक्ता डॉ॰ पूजा त्रिपाठी पाण्डेय ने धन्यवाद प्रस्ताव के साथ अपने शब्दों से सभी को प्रेरित किया | कार्यक्रम में समस्त वरिष्ट चिकित्सक, संकाय सदस्य, नर्सिंग स्टाफ़ एवं वार्डबॉज़ उपस्थित रहे |
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर- उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)