प्रगतिशील किसान कौशल मिश्रा के फार्म पर गन्ने की नवीनतम किस्म की बुवाई की गई
प्रगतिशील किसान कौशल मिश्रा के फार्म पर गन्ने की नवीनतम किस्म की बुवाई की गई
शाहजहाँपुर- उत्तरप्रदेश : जनपद के प्रगतिसील किसान कौशल मिश्रा के फार्म पर गन्ने की नवीनतम किस्म कोशा 13235 की एक हेक्टर क्षेत्रफल में मानसून बुवाई की गयी।
बुवाई से पूर्व जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने खेत मे नारियल तोड़कर बुवाई का शुभारंभ किया। बुवाई के लिये दो आख के टुकड़े काट कर सबसे पहले कवक नाशी से उपचारित किया गया। वैज्ञानिक संस्तुति के अनुसार एग्री इनपुट का प्रयोग करते हुए 5 फ़ीट की दूरी पर बुवाई की गयी।
इस दौरान जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम रोज़ा चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना बृजेश शर्मा, अक्षय श्रीवास्तव, मनोज कुमार, (गन्ना प्रबंधक रोज़ा चीनी मिल), सर्किल के गन्ना पर्वेक्षक अतुल श्रीवास्तव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर- उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)