कानपुर । स्मार्ट सिटी के बाद कानपुर के पुलिसकर्मी भी स्मार्ट होने वाले है।
कानपुर। स्मार्ट सिटी कानपुर की पुलिस भी स्मार्ट होने जा रही है अन्य देशों की तरह हमारे देश की पुलिस भी आधुनिक हथियारों को चलाने में सक्षम होंगे दरअसल कानपुर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद कानपुर जिले के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण लगातार पुलिस कर्मियों को मोटिवेट करते हुए उन्हें हर तरह का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
इसी क्रम में इन पुलिसकर्मियों को नियमित रूप से पुलिस लाइन में बनाए गए जनपद प्रशिक्षण इकाई में यह पुलिसकर्मी शस्त्र चलाने के तौर तरीके सीखेंगे जिससे कि आपातकालीन स्थिति में यह पुलिसकर्मी बदमाशों और अपराधियों से मोर्चा ले सके इस प्रशिक्षण इकाई में पुलिस कर्मियों को एमपी फाइव, अत्याधुनिक पिस्टल जैसे हथियारों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जबकि ऐसा भी देखा गया है।
कि बहुत से हथियार ऐसे भी हैं जो दरबान और पुलिसकर्मी साथ लेकर चलते हैं जिन्हें काफी समय से इस्तेमाल ही नहीं किया गया है ऐसे हथियारों को इस प्रशिक्षण केंद्र लाकर उनकी साफ-सफाई भी की जा रही है ताकि किसी भी आपदा के समय ये हथियार इन पुलिसकर्मियों को धोखा ना दे।
Initiate News Agency (INA)