कानपुर: डीसीपी ट्रैफिक ने दिया आश्वासन संबंधित अधिकारियों को करवाएंगे अवगत
कानपुर: उद्योग व्यापार मंडल के दर्जनों व्यापारी सदस्य डीसीपी ट्रेफिक से मिलने पहुंचे वहां पहुंचकर उन्होंने व्यापारियो को हो रही समस्याओं के विषय मे अवगत कराते हुए कहा कि, औद्योगिक नगरी कानपुर के लिए ट्रैफिक की समस्या नासूर बनती जा रही है जिसके चलते व्यापारी काफी परेशान हैं इस विषय में कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है बावजूद इसके अभी तक इसका कोई भी हल नहीं निकला है.
दरअसल जीटी रोड पर बनी अनवरगंज मंधना रेलवे ट्रैक के चलते वहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है जिस संबंध में व्यापारियों ने रेलवे अधिकारियों, पीडब्ल्यूडी, मेट्रो कॉरपोरेशन व यातायात जैसे विभागों से मिलकर इस समस्या से अवगत करा चुके हैं जिसमें यह स्पष्ट हो चुका है कि जब तक इस रेलवे ट्रैक को कहीं और शिफ्ट नहीं किया जाएगा तब तक यहां पर जाम की स्थिति बनी रहेगी और इस तरह के हटने के बाद ही यहां पर सेतु का निर्माण भी हो सकता है इस संबंध में व्यापारियों ने डीसीपी ट्रैफिक को ज्ञापन और सुझाव पत्र सौंपा है|।
Initiate News Agency (INA)