बस चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण किया, बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँ : नगर आयुक्त
बस चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण किया, बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँ : नगर आयुक्त
शाहजहाँपुर- उत्तरप्रदेश : नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज नगर क्षेत्र के न्यू सिटी (ककरा) में नवनिर्मित बस चार्जिंग स्टेशन, नगर निगम कार्यालय व न्यू सिटी (ककरा) से अजीजगंज तक बन रहे पुल का निरीक्षण किया गया।
नगर आयुक्त द्वारा न्यू सिटी (ककरा) में बने नवनिर्मित चार्जिंग बस स्टेशन का निरीक्षण कर चार्जिंग बस स्टेशन में कार्यदायी संस्था के अधिकारियों व कर्मचारियों से चार्जिंग बस स्टेशन में हो रहें कार्यो की जानकारी ली गई व चार्जिंग बस स्टेशन में और अधिक बेहतर सुविधायों उपलब्ध कराये जाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिये गये।
इसके उपरान्त नगर आयुक्त द्वारा न्यू सिटी (ककरा) में नगर निगम कार्यालय की भूमि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम कार्यालय के शिलान्यास के लिए की जाने वाली तैयारियों के लिए संबन्धित को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में नगर आयुक्त द्वारा न्यू सिटी (ककरा) से अजीजगंज तक बन रहें पुल का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय नगर आयुक्त द्वारा पुल के निर्माण कार्य में उपयोग हो रही सामग्री की गुणवत्ता को देख गया व निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण कराये जाने के लिए संबन्धित को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के समय नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह सी0एन0डी0एस0 संस्था के अधिशासी अभियंता रघुवंश राम, परिवहन निगम के आर0एम0 एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर- उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)