शाहजहाँपुर: कान्हा गौशाला में जन्माष्टमी पर्व बढ़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
शाहजहाँपुर: नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा संचालित मघई टोला स्थित कान्हा गौशाला में जन्माष्टमी पर्व बढ़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसका आयोजन लोक भारती संस्था एवं गौपालको के द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामसेवक द्विवेदी एवं सहायक नगर आयुक्त अंगद गुप्ता द्वारा जन्माष्टमी पर्व के शुभ अवसर पर कान्हा गौशाला में गौवंशियों को गुड़, चना, चोकर एवं खाद्य पदार्थ खिलाकर गौवंशियों की सेवा की गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा कान्हा गौशाला में उपस्थित लोगों का गौसेवा पर मार्गदर्शन किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि गौसेवा सरकार की जिम्मेदारी के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। सहायक नगर आयुक्त अंगद गुप्ता द्वारा कान्हा गौशाला में समुचित संचालन हेतु साफ-सफाई, गौवंशियों के लिए भूसा, चोकर आदि की उपलब्धता के बारे में अवगत कराया गया। डॉ संजय उपाध्याय द्वारा गौमूत्र, गोबर एवं देशी घी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।
स्वच्छता प्रभारी अल्पना श्रीवास्तव द्वारा लोगो से गौसेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने एवं नगर को कचरा मुक्त व साफ-सुथरा रखने की अपील की गई। इस अवसर पर गौपालको के द्वारा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामसेवक द्विवेदी एवं सहायक नगर आयुक्त अंगद गुप्ता को राधे-कृष्ण जी की प्रतिमा भेंट की गई। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA), शाहजहाँपुर