शनिवार को कोतवाली में लगे समाधान दिवस में आई मात्र पाच शिकायत
शनिवार को कोतवाली में लगे समाधान दिवस में आई मात्र पाच शिकायत
- अधिकारीयों ने तीन का निस्तारण मौके पर किया
- समाधान दिवस मे भाग लेते एसडीएम व कोतवाल
- समाधान दिवस में आयी पांच शिकायतें तीन का मौके पर निस्तारण
देवबंद/सहारनपुर - उत्तरप्रदेश : शनिवार को कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस मे कुल पांच शिकायतें आयी जिनमें से अधिकारियों ने तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
कोतवाली में परिसर में आयोजित समाधान दिवस में शनिवार को उपजिलाधिकारी राकेश कुमार व कोतवाल योगेश शर्मा के समक्ष कुल पांच फरियादियों ने अपनी शिकायतें दी। जिनमें से तीन शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
शिबली इक़बाल, देवबंद/सहारनपुर - उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)