भाजपा का चोला ओढ़कर किसानों को लूट रहे जिला पंचायत सदस्य
भाजपा का चोला ओढ़कर किसानों को लूट रहे जिला पंचायत सदस्य
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जाँच के दिए आदेश:विधायक विक्रम सिंह
शाहजहाँपुर- उत्तरप्रदेश : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर एक जिला पंचायत सदस्य के ऊपर किसानों ने प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट किसान सम्मान निधि को पलीता लगाने का काम किया है। आपको बता दें कि थाना जैतीपुर क्षेत्र के अभिषेक प्रताप सिंह और राहुल जो कि जिला पंचायत सदस्य हैं इन पर किसानों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने किसानों का खाता सरकारी बैंक में खुलवाया था और प्रधानमंत्री की किसानों की आय दोगुनी करने के सपने के तहत किसानों को मिलने वाले लाभ से लाभान्वित होने का झांसा भी दिया था।
किसानों का आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ राहुल ने उनको सिर्फ एक बार ₹500 दिए जिसके बाद से वह बैंक कर्मचारियों से मिलकर किसानों की निधि को हड़प गए। आज सभी किसान कटरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस के साथ जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के आवास पर पहुंचे, और जिलाधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराया|
जिसके बाद जिला अधिकारी ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच के आदेश कर दिए हैं विधायक विक्रम सिंह का कहना है जिलाधिकारी ने किसानों की शिकायत की जांच के आदेश दे दिए हैं जाँच की जा रही है मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी|
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर- उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)