स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया, गीत-गजल का भी आयोजन
स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया, गीत-गजल का भी आयोजन
देवबंद/सहारनपुर - उत्तरप्रदेश : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साहित्यिक और सामाजिक संस्था जहान ए अदब एकेडमी की जानिब से उर्दू घर पर जहान ए अदब एकेडमी के चेयरमेन शायर तनवीर अजमल ने झंडा फहराया|
इस मौके पर गीत गज़ल का आयोजन भी किया गया, जिसमे एक से बढ़ कर एक शानदार देश भक्ति गीत गाए गए और देश पर कुर्बान होने वाले लोगो को याद किया गया|
प्रोग्राम में शायर तनवीर अजमल ने पढ़ा-
हमारी शान है यारो ये ही पहचान है यारो
वतन का ये तिरंगा ही हमारी जान है यारो जिसको खूब पसंद किया गया
प्रोग्राम में रजी उस्मानी,आजम साबरी,नफीस खान, जाहिद दिलबर ने अपनी खूबसूरत आवाज में एक से एक शानदार गीत पेश किए|
प्रोग्राम में कव्वाली का भी आयोजन किया गया, जिसमे शरीक साबरी,जाहिद साबरी,आसिफ साबरी,समीर साबरी ने देश भक्ति गजले पेश की गई।
प्रोग्राम की अध्यक्षता जनाब डॉक्टर शमीम देवबंदी ने की,प्रोग्राम में शामिल होने वालो में नदीम अहमद कुरैशी, डॉक्टर अदनान अनवर, हाजी फिरोज़ खान, कवि डॉक्टर महताब आज़ाद ,अरशद सिद्दीकी ,आलिम खान,असजद सिद्दीकी,नजम उस्मानी,जर्रार बैग, फैसल नूर शब्बू, वजाहत प्रिंस,शमीम किरतपुरी, जकी अंजुम, नबील मसूदी ,जकी माहिर, सुहेल देवबंदी ,नाहिद समर, मोनू गौर,अज़ीम गौर, प्रोग्राम के अंत में जहान ए अदब एकेडमी के चेयरमेन शायर तनवीर अजमल ने सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया|
शिबली इक़बाल, देवबंद/सहारनपुर - उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)