घेर में पशुओं को चारा खिला रही युवती के साथ युवक ने किया जबरदस्ती बलात्कार
घेर में पशुओं को चारा खिला रही युवती के साथ युवक ने किया जबरदस्ती बलात्कार
- प्रदेश सरकार की महिलाओं को सुरक्षा दिये जाने की योजनाओं पर लग रहा ग्रहण
- पीडिता के पिता कोतवाली में आरोपी के खिलाफ दर्ज करायी रिपोर्ट
देवबंद/सहारनपुर - उत्तरप्रदेश : प्रदेश सरकार की महिलाओं को सुरक्षा देने तथा महिला सुरक्षा की कई योजनाओं के चलाये जाने के बाद भी प्रदेश में महिलाओं का शोषण व उन पर आत्याचार की घटनाऐं लगातार जारी है। देवबंद क्षेत्र के एक गांव में अपने घेर में पशुओं को चारा खिला रही युवती के साथ उसके ही गांव के एक युवक द्वारा जबरदस्ती बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है।पीडिता के पिता ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
देवबंद क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय युवती अपने घेर में पशुओं को चारा खिला रही थी इसी दौरान युवती को अकेली देख गांव का ही एक युवक घेर में घुस आया तथा युवती को जबरदस्ती खींच कर घेर में ही बने एक कमरे में ले गया। वहां युवक ने युवती के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। बताया जाता है कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देकर और युवती को बदहवास हालत में छोडकर युवक मौके से फरार हो गया। बताया जाता है युवती ने होश हवास दुरूस्त होने पर अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी तथा युवती के पिता ने कोतवाली में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। कोतवाल योगेश शर्मा ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही तथा जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
शिबली इक़बाल, देवबंद/सहारनपुर - उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)