पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़, किन्नर सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़, किन्नर सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
कासगंज- उत्तरप्रदेश : कासगंज जनपद की कोतवाली गंजडुंडवारा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने एक देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने गिरोह में शामिल एक किन्नर सहित तीन गलीच धंधा संचालको को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें, देह व्यापार का गलीच धंधा का खुलासा कासगंज जनपद की गंजडुंडवारा थाना पुलिस ने किया है।एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू व कई थाना की संयुक्त टीम के माध्यम खुलासे के लिए निर्देश दिया था। इसी के तहत टीम ने काशीराम आवास कालोनी स्थित पटियाली गंज रोड पर छापा मारा। यहां से पुलिस ने राजस्थान, जयपुर की है, जोकि मुन्नी आपा कासगंज लेकर आई थी, जहां एक लाख 20 हजार रूपये चांदनी व विजय नामक लोगों ने देह व्यापार यानि गलीच धंधे में धकेल ने के लिए खरीदा था। चांदनी नाम की किन्नर देह व्यापार करने के लिए लगातार दबाब बना रही थी, चांदनी, रीना गंजडुंडवारा के अलावा विजय पुत्र कालीचरण निवासी भूतेश्वर कासगंज को गिरफ्तार किया है। फिलहाल बरामद कर नाबालिग लड़की को चाइल्ड हैल्प लाइन भेज दिया है। बताया जा रहा है, कि उक्त लोग 15- 16 लडकियों को कासगंज, हाथरस के अलावा अन्य जनपदो में बैच चुके है। यह एसपी की एक बडी कार्रवाई मानी जा रही है।
INA NEWS(Initiate News Agency)