देवबंद: अटलबिहारी वाजपेई के नाम पर होगा रेलवे स्टेशन’
देवबंद: देवबंद से हरिद्वार लाईन का काम अब तेजी से चल रहा है। इसी लाईन पर देवबंद हाल्ट के बाद आने वाले स्टेशन के नाम को लेकर दो गावों के लोगों के बीच खैच तान चल रही थी। अब इस विवाद को शासन ने सुलझाने के साथ-साथ स्टेशन का नाम निर्धारित कर दिया है ।
बन्हेडा ग्राम के पूर्व प्रधान राव मुशर्रफ ने जानकारी देते हुए बताया कि बन्हेडा और माजरा के बीच बनने वाला रेलवे स्टेशन अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी के नाम पर होगा। उल्लेखनीय है, कि यहा बनने वाले रेल स्टेशन के नाम को लेकर राजनीति के चलते दो गाव आमने सामने आ गये थे। इसी को देखते हुए शासन ने इस रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहार वाजपेयी के नाम पर रख दिया है।
Initiate News Agency (INA)