पीलीभीत: बाग में आम के पेड़ पर लटका मिला किशोरी का शव/सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
पीलीभीत: थाना गजरौला क्षेत्र के गांव भुड़िया इटोरिया में एक किशोरी का शव पेड़ पर लटका मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है किशोरी के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। दो दिन पहले किशोरी के पिता ने एक युवक के विरुद्ध नामजद बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का शिकायत पत्र दिया था।
जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव भुड़िया इटोरिया में बीती रात गांव की किशोरी शबनम पुत्री कुंवरसेन का शव गांव के ही पास बाग में एक आम के पेड़ पर लटका देखा गया शव देखे जाने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई सूचना पर थाना गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेज दिया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है ज्ञात हो कि शुक्रवार को
किशोरी के परिजनों ने गांव के ही राम मूर्ति पुत्र सीताराम के विरुद्ध शबनम को अपने साथ प्रेम प्रसंग में फंसा कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र दिया था जिसके आधार पर पुलिस ने नामजद राममूर्ति पुत्र सीताराम के विरुद्ध आईपीसी की धारा 363 और 366 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया था परिजन और पुलिस दोनों किशोरी की तलाश कर रहे थे।
गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्र सिंह ने बताया कि मृतक किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।
कुंवर निर्भय सिंह
Initiate News Agency (INA), पीलीभीत