शहज़ाद अपने दर्जनों साथियों के साथ कांग्रेस छोड़ सपा में हुए शामिल फूल माला पहनकर तनवीर खां ने किया स्वागत
शहज़ाद अपने दर्जनों साथियों के साथ कांग्रेस छोड़ सपा में हुए शामिल फूल माला पहनकर तनवीर खां ने किया स्वागत
शाहजहाँपुर- उत्तरप्रदेश : आज जनपद बदायूं से चलकर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव एवं शाहजहांपुर के प्रभारी आमिर सुल्तानी शाहजहांपुर बिजलीपूरा स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर विधानसभा व ब्लॉक स्तर पर समाजवादी युवजन सभा के संगठन का विस्तार करने एवं बूथ स्तरीय समीक्षा करने पहुंचे...!
और नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र युवजन सभा के प्रदेश सचिव आमिर सुल्तानी व सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान और युवजन सभा के जिला अध्यक्ष इम्तियाज मंसूरी के द्वारा दिए गए....!
और मोहल्ला बाबू जई चंदा मियां के फाटक में एक कार्यक्रम हुआ जिसमें शहजाद कांग्रेस पार्टी को छोड़कर अपने दर्जनों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए...!
इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान व युवजन सभा के प्रदेश सचिव आमिर सुल्तानी और युवजन सभा के जिला अध्यक्ष इम्तियाज मंसूरी ने लाल टोपी लगवा कर और झंडा देखकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई....!
इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां की अध्यक्षता में मीटिंग संपन्न हुई...! मीटिंग में युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष अखिलेश यादव, गुलजार उर्फ मुन्ना मेंबर, गौरव सिंह कुशवाहा, अमन पांडे, गुड्डू, रेहान, टिंकू सिंह, अंकित कुशवाहा, राममूर्ति यादव, जीशान खान, विवेक मिश्रा, अजीत कुमार वर्मा, शाहनवाज, शबाना बानो, रेनू देवी, मुन्नी देवी, रितु, फरीदा बानो, रेशमा बानो, सलीम इदरीसी,सलीम खान , प्रियांशु वर्मा, पवन भारती, राघवेंद्र सिंह, अभिषेक यादव, सुदेश पाल, हारून, राजीव राठौर, राजीव पटेल, जाकिर खान, शिबू, आरिफ खान, मुनीर, अफरोज, नंदकिशोर वर्मा, राकेश वर्मा, संजीव वर्मा, अंकित तिवारी, रवि प्रकाश पांडे, जीत बहादुर पांडे, शैलेंद्र पांडे आदि मौजूद रहे...! मीटिंग का संचालन युवजन सभा के जिला महासचिव आकाश यादव ने किया!
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर- उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)