दारुल उलूम व वक्फ दारुल उलूम सहित अन्य मदरसों में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
दारुल उलूम व वक्फ दारुल उलूम सहित अन्य मदरसों में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
देवबंद/सहारनपुर - उत्तरप्रदेश : विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम व वक्फ दारुल उलूम सहित अन्य मदरसों में 75 वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय ध्वज फहराकर व राष्ट्रीय गान गाकर बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।
इस मौके पर उलमा-ए-कराम ने कहा कि हमेशा याद रखना चाहिए हमारे बुजुर्गों ने इस देश को आज़ाद कराने में कितनी कुर्बानियां दी हैं। आज भारतीय इतिहास का यादगार दिन है जिसे धूमधाम के साथ मनाना चाहिए। इससे पूरे मुल्क में अमन और भाईचारे का पैगाम जाता है। उलमा-ए-कराम ने सभी से बुजुर्गों के नक़्शे कदम पर चलकर उनकी तमाम शिक्षाओं को जीवन में उतारने का आह्वान किया।
शिबली इक़बाल, देवबंद/सहारनपुर - उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)