देवबंद: सेवानिवृ हुए उपनिरीक्षक को पुलिस स्टाफ प्रशासन ने दी भावभीनी विदाई
देवबंद: रविवार की रात्रि देवबंद कोतवाली में खानकाह पुलिस चैकी पर तैनात उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह को कार्यक्रम का आयोजन कर उनके सेवानिवृत होने पर विदाई दी गई।
![]() |
कोतवाली में आयोजित सेवानिवृत उपनिरीक्षक ओमपाल को विदाई देते एसडीएम व सीओ। |
कोतवाली परिसर में हुए विदाई समारोह में आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी राकेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार उपाध्याय ने खानकाह चैकी पर तैनात उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह का माल्यार्पण कर पुलिस महकमे में उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहना की। प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा व खानकाह चैकी इंचार्ज असगर अली ने कहा कि जनता की सेवा और उन्हें सुरक्षा प्रदान करना पुलिस का प्रथम कर्तव्य है। कहा कि उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह ने निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है।
इस मौके पर भायला चैकी इंचार्ज संजीव कुमार, खेड़ामुगल चैकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह, घलौली चैकी इंचार्ज मनोज कुमार, रेलवे रोड पुलिस चैकी इंचार्ज नरेश सिंह, गोपाली चैकी इंचार्ज ओमवीर सिंह, मकबरा चैकी इंचार्ज ओमकार सिंह, बार्डर चैकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह के अलावा नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज सिंघल, तथा पत्रकार अथर उस्मानी, आबाद अली, मुशर्रफ उस्मानी, नौशाद उस्मानी, फहीम उस्मानी, खिलेंद्र गांधी आदि सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।