फव्वारे से निकले पानी के साथ कानपुर की सडकों पर बही 'विकास की धारा'
फव्वारे से निकले पानी के साथ कानपुर की सडकों पर बही 'विकास की धारा'
कानपुर- उत्तरप्रदेश : कानपुर के सरकारी विभाग सरकारी खजाने को किस तरह से बर्बाद करते है.... उसका नजारा पंद्रह अगस्त के दिन कानपुर की फूलबाग सड़क में देखने को मिला। देखते ही देखते रिजर्व बैंक के सामने वाली सड़क अचानक फौव्वारे में तब्दील हो गयी। सड़क के बीचो बीच से निकल रहा पानी आसपास के घरो और दुकानों में जा घुसा।
कानपुर की यह तस्वीर खुद बया कर रही है कि सरकारी महकमों में कितना भ्रष्टाचार व्याप्त है। लेकिन इसका खामियाजा सीधा जनता को ही भुगतान पड़ता है।
![]() |
सिद्धार्थ काशीवार, क्षेत्रीय |
स्थानीय लोगो का कहना है कि कानपुर महानगर की यह सबसे पॉश और व्यस्त रोड है। कुछ ही देर में फव्वारे से रोड की हालत नहर जैसी हो गयी है। पता नहीं सरकारी विभाग किस चीज में लगे रहते है। उनका कहना है कि जातिवाद और धर्मवाद को छोड़कर थोड़ा आम नागरिको पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए।
इब्ने हसन ज़ैदी, कानपुर- उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)