अहमदुल्लाह शाह पार्क में मनाया गया जश्न-ए-आज़ादी, बच्चों ने गाए तराने
अहमदुल्लाह शाह पार्क में मनाया गया जश्न-ए-आज़ादी, बच्चों ने गाए तराने
शाहजहाँपुर- उत्तरप्रदेश : 15 अगस्त 2021 को लाल इमली चौराहे स्थित अहमदुल्लाह शाह पार्क में ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल की जानिब से ज़िला अध्यक्ष सैय्यद कासिम रज़ा की नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस बहुत हर्ष और उल्लास के साथ और हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई की एकता के साथ मनाया गया व ध्वजारोहण किया गया|
क़ासिम रज़ा ने कहा हमें फख्र है की हमने शहीदों की नगरी में जनम लिया हमारे वीर शहीदों ने अपनी क़ुर्बानियां देकर हमें आज़ाद कराया वीर शहीदों का बलिदान हमें याद रखना चाहिए और वक़्त आने पर हमें भी वतन पर क़ुर्बान होने के लिए तैयार रहना चाहिए|
कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के लिए बच्चों ने राष्टगान व कौमी तराना गया जिसमें मुख्य रूप से एस डी एम शाहजहांपुर वेद सिंह चौहान शामिल हुए और चन्द्रभान सिंह एवं सिख समाज से गुरुद्वारा राजेन्द्र सिंह उर्फ मिंटू ,करमजीत सिंह बग्गा,परमवीर सिंह आशीष शुक्ला, पवन कुमार, दिव्यांशु शुक्ला, हाजी गुलाम गौस खां, मौलाना अनीस खां, अहसन रज़ा, सुहैल खां, मो0 कलीम, अकरम कुरैशी आदि अन्य लोग शामिल रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर- उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)