विधवा महिला ने दबंगों पर लगाया मकान पर अवैध तरीके से कब्जा करने का आरोप
विधवा महिला ने दबंगों पर लगाया मकान पर अवैध तरीके से कब्जा करने का आरोप
मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश : मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में महिला ने मकान खरीदा था महिला का कहना है कि उसने 16 लाख रुपए में वह मकान खरीदा है मगर उस मकान पर दबंगों की नजर है और उनकी नियत बिगड़ गई है और वे उस मकान को अब खाली नहीं कर रहे हैं और महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं महिला अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ किराए पर रहने को मजबूर है|
महिला का कहना है कि इस मामले में मुरादाबाद के आला अधिकारी से शिकायत की गई मगर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है जबकि मकान की रजिस्ट्री भी महिला के नाम है, महिला ने जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि उसकी सुरक्षा की जाए और दबंग लोगों से मकान खाली कर उसका मकान उसे दिलाया जाए|
कमालुद्दीन, मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)