लॉकडाउन का कर्ज किस्तों में चुकाने के निर्देश दे प्रशासन
लॉकडाउन का कर्ज किस्तों में चुकाने के निर्देश दे प्रशासन
देवबंद/सहारनपुर - उत्तरप्रदेश : लाॅकडाउन में बेरोजगार हुए लोगों को कोई मदद तो मिली नही उल्टे अब उनको दुकान मकान स्वामियों की प्रताड़ना सहने को मजबूर होना पड़ रहा है ।
जानकारी के अनुसार बडी संख्या में ऐसे लोग है, जो किराये पर दुकान लेकर चलाते है,इसी प्रकार बहुत बडी संख्या में ऐसे लोग भी है जो किराये के मकानों में रहते है प्राइवेट नौकरी करने वाले जहां बेरोजगार हो गये उनको अपने बच्चों का पेट पालना मुश्किल हो गया है, ऐसी दशा में उन लोगों के ऊपर कर्ज हो गया है । दूसरी ओर लॉकडाउन खुलने के बाद मकान दुकान स्वामियों ने वसूली बढा दी है । ऐसा होने से लोग परेशान है । सरकार ने रेड्डी ठेले व सडक पर सामान बेचने वालों की मदद की है, मगर उन लोगों की नही सोची जो प्राइवेट नोकरी कर रहे थे और घर बैठ गये है ऐसी दशा में अब कार्य प्रारम्भ होने पर वह लोगो रुका कर्ज एक साथ कैसे चुका सकते है? सरकार को ऐसे लोगों की आर्थिक मदद करने के साथ उनको प्रशासन से मदद दिलानी चाहिए। प्रशासन ऐसे लोगों को किस्तों में पिछला रुका किराया देने के लिए प्रापर्टी ऑफरों निर्देश करें। यदि प्रशासन इस ओर शिघ्र कार्रवाई नही करेगा तो बडी संख्या में विवादों का उनको निपटारा करना पड सकता है।
शिबली इक़बाल, देवबंद/सहारनपुर - उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)