सम्पर्क मार्गों की हालत खराब, गड्ढों के कारण हो रही है दुर्घटनायें
सम्पर्क मार्गों की हालत खराब, गड्ढों के कारण हो रही है दुर्घटनायें
देवबंद/सहारनपुर - उत्तरप्रदेश : विगत दिनो हुई बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के सम्पर्क मार्गों की टूटने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र से नगर देवबंद या मुख्य मार्गों से जोडने वाले सम्पर्क मार्ग विगत दिनो हुई बारिश के कारण बुरी स्थिति में है गड्ढों के कारण आने जाने वालों को दुर्घटना का भय सताता रहता है। वर्शा ऋतु में गड्ढों में पानी भरने के कारण इन रास्तों से गुजरने वाले अनजान राहगीर वाहन का पहिया गड्ढे में गिरने से घायल भी हो रहे है। ग्राम मानकी से ग्राम मिरगपुर मार्ग इसका उदाहरण है और इसको लेकर ग्रामीण कई बार उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी दे चुके है । मगर प्रषासन के कान पर जूं तक नही रेग रही है। दूसरा मार्ग मंगलौर रोड से गंगदासपुर होते झबरेड़ा जाने वाला भी गड्ढायुक्त हो चुका है। वर्शा में इस मार्ग पर कई दुपहिया वाहन चालक घायल हो चुके है। जबकि प्रषासन इस और ध्यान नही दे रहे है|
शिबली इक़बाल, देवबंद/सहारनपुर - उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)