देवबंद: सपा नेता ने पूर्ति विभाग के बाबू लगाये आरोप
देवबंद: समाजवादी पार्टी के नगर प्रचार मंत्री अरशद सिद्दीकी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पूर्ति कार्यालय के एक बाबू पर उपभोक्ताओं का शोषण करने तथा मुस्लिम महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है ।
समाजवादी पार्टी के प्रचार मंत्री अरशद सिद्दीकी ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में आरोप लगाया है, कि पूर्ति विभाग कार्यालय में कार्यरत बाबू इसी क्षेत्र का निवासी होने के कारण स्थानीय अधिकारियों पर अपनी अच्छी पकड बनये रखता है और इसके स्थानीय राजनीतिज्ञों से अच्छे संबंध है। इन्ही कारणों से लगातार शिकायतों के बाद भी कार्यालय बाबू का कुछ नही बिगड पा रहा है। अरशद सिद्दीकी का कहना है कि यह बाबू कार्यालय में प्राईवेट कर्मचारियों से राशन कार्डों में यूनिट काटने जोडने का काम कराकर पुनः जोडने के नाम पर अवैध वसूली करता है। भाजपा की योगी सरकार जिसका कार्यकाल चंद माह ही शेष बचे हुए है उसको बदनाम करने का कार्य इस कार्यालय से जोर शोर से हो रहा है। पूर्ति कार्यालय से प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह का दो माह पूर्व स्थानान्तरण होने के बाद अभी तक कोई जिम्मेदार नही आया है इसी लिए कार्यालय के बाबू जो चाहे कर रहे है।
Initiate News Agency (INA)