क्राइम ब्रांच ने डी 80 गैंग के नौ सदस्यों को मोबाइल चोरी में किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच ने डी 80 गैंग के नौ सदस्यों को मोबाइल चोरी में किया गिरफ्तार
नेपाल और बांग्लादेश में करते थे स्मनगलीर
कानपुर- उत्तरप्रदेश : कानपुर में क्राइमब्रांच की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमे डी 80 गैग के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया पकडे गए आरोपी दस हजार जायदा मोबाईल चोरी कर बेच चुके है जानकारी देते हुए डीसीपी क्राइम ने बताया ,क्राइम ब्रांच गैंग को बड़ी सफलता मिली है इसमें नौ सदस्यों गिरफ़्तारी हुई इनका मुख्य काम जितने भी प्रमुख्य मेले पूरे उत्तर प्रदेश और आस पास के जिले में जाते थे|
वहां से ये मोबाइल चोरी कर नेपाल और बांग्लादेश में बेच देते थे ये डी 80 गैंग के सदस्य है इनके पास से 60 मोबाईल बरामद किये गए ये लोग नेपाल में स्मगलिन किया करते थे साथ ही त्रिपुरा बार्डर से बांग्लादेश भेजते थे इसमें कानपुर ,आजमगढ़ और बहराइच को आरोपी शामिल है ये लोग अबतक दस हजार जायदा मोबाइल बेच चुके है|
इब्ने हसन ज़ैदी, कानपुर- उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)