जेई ने कोतवाली में 5 नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों पर कार्य में बाधा पहुंचाने तथा मारपीट करने का दर्ज कराया मुकदमा
जेई ने कोतवाली में 5 नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों पर कार्य में बाधा पहुंचाने तथा मारपीट करने का दर्ज कराया मुकदमा
देवबंद/सहारनपुर - उत्तरप्रदेश : विद्युत उपकेन्द्र में चल रहे कार्य में बाधा पहुंचाने तथा बिजली कर्मचारीयों के साथ गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जेई ने लगभग दो दर्जन लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
कोतवाली में दर्ज मुकदमे में जेई अजय भारती ने बताया कि भायला विद्युत उपकेन्द्र में तकनीकी कार्य चल रहा था इसी दौरान गांव के देवेन्द्र उर्फ पप्पू (प्रधान), अश्वनी, विनोद, राकेश, बुद्धू उर्फ मंढार व 15/20 व्यक्ति अज्ञात उपकेन्द्र में आ गये और गाली गलौज करने लगे। आरोप है जब उन्हे गाली गलौज करने से रोका तो उन्होने हाथापाई शूरू कर दी और कन्ट्रोल रूम के अन्दर जा घुसे जबकि कन्ट्रोल रूम में आम व्यक्ति को जाने की अनुमति नही होती है क्योंकि 11 हजार बिजली के उपकरणो की वजह से यह स्थान बहुत खतरनाक होता है। जेई का आरोप है कि उक्त लोगों ने कन्ट्रोल रूम में तकनीकी कार्य कर रहे कर्मचारीयों से भी गाली गलौज व हाथापाई की। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और सरकारी कर्मचारीयों से मार पीट करने की धाराओ में मुकदमा कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिबली इक़बाल, देवबंद/सहारनपुर - उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)