यूपीसीए अंडर- 19 क्रिकेट टीम के लिए जिला स्तरीय ट्रायल कृभको ग्राउंड पर हुआ संपन्न
यूपीसीए अंडर- 19 क्रिकेट टीम के लिए जिला स्तरीय ट्रायल कृभको ग्राउंड पर हुआ संपन्न
शाहजहाँपुर- उत्तरप्रदेश : यूपीसीए अंडर 19 क्रिकेट टीम के लिये शाहजहांपुर कृभको ग्राउंड पिपरौला में ट्रायल सम्पन्न हुआ। यूपीसीसीए से आए रणजी ट्रॉफी सलेक्टर कमल कांत कनौजिया एवं यूपी रणजी टीम के सदस्य रह चुके मोहित पाठक ने खिलाड़ियों का ट्रायल लिया।
इस ट्रायल में शाहजहांपुर जनपद के लगभग 75 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी चयनित खिलाड़ी आगामी यूपीसीए अंडर 19 के ट्रायल में भाग लेंगे। इस अवसर पर आनंद पाठक ऑनरेबल सेक्रेटरी शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने कृभको श्याम के एमडी रवि कुमार चोपड़ा का प्रशस्ति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया।
खिलाड़ियों के ट्रॉयल के दौरान सम्मानित अतिथि नीरज अग्रवाल जनरल मैनेजर, हितेश कुलश्रेष्ठ डिप्टी जनरल मैनेजर, ओंकार आनंद, अनुराग पंवार, मनोज यादव, मो इरफान, अमित चौधरी, अभय, मो फरीद और मो सिबली आदि भी उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर- उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)