18 अगस्त को ऊसर प्रेक्षेत्र की जांच तथा बीडीओ कार्यालय भरावन का निरीक्षण किया जायेगा- आकांक्षा
18 अगस्त को ऊसर प्रेक्षेत्र की जांच तथा बीडीओ कार्यालय भरावन का निरीक्षण किया जायेगा- आकांक्षा
हरदोई : मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि 18 अगस्त 2021 को उनके द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत राजकीय ऊसर प्रेक्षेत्र कासिमाबाद,
हरदोई को मॉडल फार्म के रूप विकसित किये जाने सम्बन्धी की जांच करने के उपरान्त अपरान्ह 01 बजे विकास खण्ड कार्यालय भरावन का निरीक्षण किया जायेगा।
INA NEWS(Initiate News Agency)