भारी मात्रा में निर्मित अर्द्धनिर्मित अवैध असलहा व असलहा बनाने के उपकरणों सहित 06 शातिर अभियुक्तो गिरफ्तार
भारी मात्रा में निर्मित अर्द्धनिर्मित अवैध असलहा व असलहा बनाने के उपकरणों सहित 06 शातिर अभियुक्तो गिरफ्तार
अपराधियो के विरूद्ध शाहजहाँपुर पुलिस ने की ताबडतोड कार्यवाही, 24 घण्टे के अन्दर 03 शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़
शाहजहाँपुर- उत्तरप्रदेश : एस आनन्द, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्र का कारोबार करने वाले क्रियाशील एवं चिन्हित किये गये अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत संजीव कुमार बाजपेयी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर व क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के निर्देशन में थाना खुदागंज,मिर्जापुर व SOG की संयुक्त पुलिस टीम को बडी कामयाबी मिली।
चलाये गये अभियान मे विगत 24 घण्टे के अन्दर शाहजहाँपुर पुलिस ( थाना खुदागंज व SOG व थाना मिर्जापुर पुलिस) द्वारा मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानो पर की गयी छापेमारी के दौरान 03 शस्त्र फैक्ट्रियों का भण्डाफोड किया गया तथा भारी मात्रा मे अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये तथा 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध मे थाना खुदागंज व मिर्जापुर पर बरामदगी के आधार पर सुंसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि बीती रात SOG व थाना मिर्जापुर क्षेत्र मे अवैध असलहा की फैक्ट्री चलाने वाले 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर- उत्तरप्रदेश
INA NEWS(Initiate News Agency)