जी0आई0एस0 एवं जी0पी0एस0 तकनीक का उपयोग विभिन्न विभागों में किया जाता है- आकांक्षा राना
जी0आई0एस0 एवं जी0पी0एस0 तकनीक का उपयोग विभिन्न विभागों में किया जाता है- आकांक्षा राना
समस्त तकनीकी जानकारी विस्तार से जानकारी प्राप्त करें- सी0डी0ओ0
हरदोई : विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर, उ0प्र0 लखनऊ की ओर से आयोजित अर्धदिवसीय तकनीकी जागरूकता कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जी0आई0एस0 एवं जी0पी0एस0 तकनीक का उपयोग कृषि, राजस्व, भू एवंज ल संचय, प्राकृतिक आपदा, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, सिंचाई, जल, नलकूप, सड़क तथा वन आदि विभागां में किया जाता है इस लिए समसत कार्यो की गुणवत्ता परख के लिए कार्यशाला में दी जा रही समस्त तकनीकी जानकारी के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।
कार्यशाला में रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर परियोजना के वैज्ञानिक डा0 जय मिश्रा एवं इंजीनियर प्रीति चुतर्वेदी ने परियोजना में रिमोट सेन्सिंग एवं जीआईएस तकनीक के उपयोग से जनपद के तैयार किये गये डिजिटल डाटाबेस स्क्रीन पर प्रस्तुत किया तथा उपस्थित अधिकारियों को लिडार तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सवायजपुर दीपक कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रवि शंकर शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक वी0के0 दुबे, उपायुक्त एस0आर0एम0एन0 विपिन चौधरी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
INA NEWS(Initiate News Agency)