कोविड गाइडलाइन पर अमल करते हुए मनाया जाएगा रमज़ान
कोविड गाइडलाइन पर अमल करते हुए मनाया जाएगा रमज़ान
कानपुर : मुसलमानो का पवित्र रमज़ान का मुबारक महीना 14 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है| ऐसे में कोरोना संक्रमण के चलते रमज़ान का मुबारक महीना फसंता नज़र आ रहा है लेकिन मुस्लिम धर्म गुरु रमज़ान में कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करेंगे|
मुस्लिम समुदाय में रमज़ान का का महीना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है| रमज़ान के पवित्र महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे एक महीने खुदा की इबादत करते है| मुसलमान दिन में पांच वक्त की नमाज़ पढ़ते है, कुरान की तिलावत और दिन में रोजा रखकर शाम को सूरज ढलने के बाद इफ्तार करते है| रमज़ान का चाँद निकलने के साथ ही तरावीह शुरू हो जाती है लेकिन इस रमज़ान कोरोना वायरस जैसी संकट की घडी में मुस्लिम समुदाय के लिए तरावीह की नमाज़ सामूहिक रूप में पढ़ना मुश्किल होगा| कुल हिन्द इस्लामिक इल्मी अकादमी के मुफ्तियों ने बैठक कर मुस्लिम समुदाय से रमज़ान में कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील करी|
मुफ़्ती इकबाल अहमद कासमी ने बैठक के उपरांत बताया कि रमज़ान की शुरुवात होने वाली है| रमज़ान में बहुत सी इबादत बढ़ जाती है इसलिए किसी को कोई दिक्कत ना आये इसलिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया जा रहा है| उनका कहना है की अभी तक कोविड को लेकर जो बाते सामने आई है उससे हमको कोई दिक्कत नहीं है क्योकि रात दस बजे से कर्फ्यू लगने की गाइड लाइन है लेकिन तराबी नमाज़ आठ बजे से शुरू हो जायेगी और डेढ़ घंटे में नमाज़ ख़त्म हो जायेगी| कोविड को लेकर हुकूमत की जो गाइड लाइन है उसका पूरा पालन किया जाएगा उसमे कोई दिक्कत नहीं होगी|
इब्ने हसन जैदी
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, कानपुर उत्तर प्रदेश