वैक्सीन लगवाने पहुंचे प्रधान व जिला पंचायत पद प्रत्याशी
मुरादाबाद : ग्राम पंचायत चुनावों के चलते भारी संख्या में भोजपुर सीएससी केंद्र पर प्रत्याशियों का तांता लगना शुरू हो गया है। आपको बताते चलें कि 45 वर्ष से ऊपर के प्रत्याशी को नामांकन पत्र खरीदने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवानी अनिवार्य है अन्यथा उन्हें नामांकन पत्र नहीं मिल रहा है ऐसे में ग्राम प्रधान प्रत्याशी और जिला पंचायत प्रत्याशी भारी संख्या में सीएससी भोजपुर पहुंचकर कोविड का टीकाकरण करा रहे हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए भोजपुर सीएचसी प्रभारी डॉ अशरफ अली ने बताया की वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है फरवरी से लेकर अभी तक हमने लगभग 9000 टीके लगा चुके हैं ग्रामीण क्षेत्रों में हमने टीमें गठित कर कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं और क्षेत्रीय लोगों से अपील कर रहे हैं जो 45 वर्ष से ऊपर के लोग हैं उनके लिए हमारे सीएससी पर निशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही हैं अतः सभी से अनुरोध है जो कमजोर व्यक्ति हैं और अधिक उम्र के लोग हैं वह टीके अवश्य लगाएं जिससे टीका लगने के कारण उनकी इम्यूनिटी पावर बढ़ेगी और उन्हें कोविड के साथ-साथ और बीमारियों से भी लड़ने के लिए रोगों में सहायता मिलेगी।