अज्ञात कारणों के चलते खड़ी फसल में लगी आग, फसल जलकर हुई राख
झांसी-उत्तर प्रदेश : झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिजारी बुजुर्ग में सोमवार की दोपहर खड़ी फसल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग आस पड़ोस के खेतों में भी फैल गई जिससे किसानों की लाखों की फसल जलकर राख हो गई।
वीओ- सोमवार की दोपहर मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिजारी बुजुर्ग में अज्ञात कारणों के चलते उदय राज के खेत में खड़ी फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग अपना विकराल रूप धारण कर पड़ोस के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें शैलेंद्र सिंह का भी खेत जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से काफी घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक किसानों की लाखों की फसल जलकर राख हो चुकी थी। किसानों ने उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी से हुई क्षति पूर्ति की जांच कर उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
सुल्तान आब्दी
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, झांसी-उत्तर प्रदेश