त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन- स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थलों का जिलाधिकारी ने किया चयन एवं निरीक्षण
अयोध्या : अयोध्या जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के साथ चुनावी कार्य तेज पकड़ लिया है और अब सबको सिंबल चुनाव चिन्ह का इंतजार है । वहीं पर जिला अधिकारी जिला चुनाव अधिकारी को चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान स्थल, स्ट्रांग रूम, और मतगणना स्थल की तरफ ध्यान जा रहा है। ऐसे में अनुज कुमार झा जिला अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हेतु स्थलों का चयन एव निरीक्षण किया। जिसमें मतगणना कार्य भी इसी परिसर में कराया जाना है। विकासखण्ड मसौधा में स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल गुरू नानक गल्र्स अकादमी इंटर कालेज अयोध्या, विकासखण्ड पूराबाजार में स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल दुर्गेश नन्दनी महाविद्यालय चरेरा पूराबाजार, विकासखण्ड सोहावल में मां वैष्णों देवी महिला महाविद्यालय पूरे कीरत कांटा देवराकोट, विकासखण्ड मयाबाजार में नन्द किशोर सिंह स्मारक इंटर कालेज समन्था मया, विकासखण्ड बीकापुर में देश दीपक डिग्री कालेज तेंदुआमाफी, विकासखण्ड तारून में राजा अखण्ड प्रताप सिंह महाविद्यालय खपराडीह, विकासखण्ड हरिग्टनगंज में सार्वजनिक इंटर कालेज रनापुर, विकासखण्ड अमानीगंज में मां वैष्णों देवी नकछेद तिवारी गल्र्स इं0आफ इजु0 मैनेजमेंट कोटिया, विकासखण्ड मिल्कीपुर में डी0आर0पी0जी0 कालेज सेवरा, विकासखण्ड रूदौली में शिवशंकर सिंह स्मारक महाविद्यालय गोडखरा करीमपुर रूदौली व विकासखण्ड मवई में पीस कान्वेंट स्कूल मवई का चयन एव निरीक्षण किया|
देव बक्श वर्मा
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, अयोध्या - उत्तर प्रदेश