सिलेंडर फटने से लाखों का नुकसान, कोई जनहानि नहीं
सम्भल : जनपद के थाना बनियाठेर अंतर्गत गांव गुमथल में खाना बनाते समय अचानक लगी गैस सिलेंडर में आग से सिलेंडर फट गया। जिससे लाखों का नुकसान हो गया। सिलेंडर में आग लगने से घर बास पास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग इधर-उधर जान बचाने को दौड़ने लगे देखते ही देखते पूरा मोहल्ला खाली करा दिया गया और अचानक सिलेंडर में एक तेज धमाके से घर की छत नीचे आ गिरी। जिसमें घर में रखा सामान तहस-नहस हो गया।
विनय स्वामी के अनुसार बताया जाता है कि लगभग दो लाख के आसपास का नुकसान हुआ है, गुमथल गांव नगर निवासी रजनी गुप्ता पत्नी सुभाष गुप्ता ने बताया कि वह खाना बना रही थी कि तभी अचानक सिलेंडर में आग लग गई। अफरा तफरी में सिलेंडर को छोड़ घर से बाहर भाग गई और अचानक तेज आवाज के साथ सिलेंडर फट गया। जिससे घर की छत नीचे आ गिरी। धमाके में लगभग दो लाख का नुकसान होने का अनुमान है।
उवैश दानिश
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, सम्भल-उत्तर प्रदेश