आरएसएस और बीजेपी मिलकर देश को बांटने का कर रही काम : ममलुकुर्रेहमान
आरएसएस और बीजेपी मिलकर देश को बांटने का कर रही काम : ममलुकुर्रेहमान
सम्भल-उत्तर प्रदेश : सांसद डॉक्टर शफीक उर रहमान के पुत्र ममलुकुर्रेहमान ने प्रेस वार्ता में आरएसएस और बीजेपी पर देश को बांटने का आरोप लगाया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के पुत्र ममलुकुर्रेहमान ने कहा कि हिंदू मुस्लिम के नाम पर देश का बंटवारा किया जा रहा है। आरएसएस और बीजेपी मिलकर देश को बांटने का काम कर रही हैं।
ममता बनर्जी और कांग्रेस ऐसे हिंदू को पसंद नहीं करते, जो सेकुलर है। वह ऐसे हिंदुओं को पसंद करते हैं, जो मुस्लिमों को देश से निकालने का प्रयास करते हैं। आगे कहा कि इस्लाम अमन की दावत देता है। हम इस्लाम की तालीम दूसरों तक पहुंचाएंगे, जो गलतफहमियां हमारे और दूसरे मजहब के लोगों के अंदर पैदा कर दी गई है। उसे दूर करेंगे। जिससे कि देश में भाईचारा कायम हो सके।
उवैश दानिश
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, सम्भल-उत्तर प्रदेश