युवती का सड़ा-गला शव मिलने से मची सनसनी
निगोही के विक्रमपुर चकौरा गांव में कठिना नदी के पास मिला शव
शाहजहाँपुर(निगोही) : कठिना नदी किनारे एक युवती का सड़ा-गला शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची खुदागंज और निगोही थाना पुलिस पहले सीमा विवाद में उलझी रही बाद में निगोही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नही हो सकी थी। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर शव को वहां डाला गया होगा। थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम विक्रमपुर चकौरा में कठिना नदी के किनारे एक खेत में एक युवती का सड़ा गला शव देखा गया। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद खुदागंज और निगोही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त के प्रयास किये। इस बीच दोनो थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। बाद में निगोही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। युवती का शव दस से पंद्रह दिन पुराना बताया जा रहा है। युवती की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है। युवती के सिर के बाल गायब थे तथा उसका चेहरा की पहचान बिगाड़ी गई थी। जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या के शव वहां डाला गया होगा। युवती सलवार सूट पहने हुए थी। उसके दोनों हाथों में काला धागा बंधा हुआ था। निगोही थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश