बिजली के तारों की चिंगारी से जली गरीब किसान की फसल
संडीला : महीनों रखवाली कर जब गेहूँ की फसल काटकर घर लाने को थी तभी जरौवा निवासी किसान सुरजीलाल के खेत में 11 हजार लाईन में चिंगारी गिरने से आग लग गई जिससे आधी से ज्यादा फसल जलकर राख हो गई राहगीरों ने देखा जिससे पूरी फसल जलने से बच गई|
मगर आधी फसल जलकर राख हो गई। मामले की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल पुष्पेंद्र बहादुर को देदी गई मगर उन्होंने ने भी कल आकर सर्वे करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया मौके पर माइनर में पानी होने से आग पर काबू पाया जा सका अन्यथा पूरी फसल के साथ आस पास की फसलों को भी नुकसान पहुच सकता था।