पुलिस अभिरक्षा से फरार बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, आत्महत्या की आशंका
पुलिस अभिरक्षा से फरार बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, आत्महत्या की आशंका
अमरोहा : यूपी के अमरोहा जनपद से डिडौली कोतवाली क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव में बनी अस्थाई जेल में बंद चोरी के आरोपी हुकम सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसके बाद इस मामले में हड़कंप मच गया आला अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और हुकुम सिंह को शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी और अधिकारियों का कहना है कि उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लगेगा कि उसकी मौत का कारण क्या था|
![]() |
मृतक बंदी |
खबर यूपी के अमरोहा से है अमरोहा के डिडौली इलाके में बीती 28 मार्च को धनोरा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी हुकुम सिंह अदालत के माध्यम से अस्थाई जेल भेजा था जहां से बीमारी का बहाना बनाकर वो एक अप्रैल को अमरोहा के जिला अस्पताल में भर्ती हो गया था , जहां से वो बीते एक अप्रैल की रात को ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, इस मामले में लापरवाही के आरोप में एसपी सुनीति ने कैदी की निगरानी में तैनात दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया था और अमरोहा देहात थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था और फरार कैदी पर इनाम घोषित कर उसको पकड़ने के लिए पुलिस ने 5 टीमें बनाई थी यह पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था लेकिन पुलिस की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आरोपी हुकम सिंह को पांच अप्रैल को गिरफ्तार करके न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया था लेकिन उसके गिरफ्तार होने के बाद 2 दिन ही बीते थे कि आज आरोपी हुकम सिंह की बुढ़नपुर स्थित अस्थाई जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसके बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया| अगर सूत्रों की मानें तो कुछ लोगों के मुताबिक उसने आत्महत्या की है लेकिन आला अधिकारियों का साफ कहना है कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम के बाद ही क्लियर हो पाएगा कि उसकी मौत का कारण क्या था|
एम हारिस
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, अमरोहा-उत्तर प्रदेश