महापौर प्रमिला पांडेय ने भारी दल बल के साथ रेलवे के माल गोदाम में छापा मारा
महापौर प्रमिला पांडेय ने भारी दल बल के साथ रेलवे के माल गोदाम में छापा मारा
कानपुर : कानपुर महापौर प्रमिला पांडेय का 'चट्टा हटाओ अभियान' 2 साल से लगातार शहर के कोने कोने में चल रहा है। वही कुछ दिनों से हरवंश मोहाल के लोगो की आ रही शिकायतों पर महापौर प्रमिला पांडेय ने भारी दल बल के साथ रेलवे के माल गोदाम में छापा मारा।
मौके पर माल गोदाम में कई अवैध चट्टे मिले और लगभग 250 जानवरों को दस्ते ने पकड़ा। अधिक संख्या में पकड़े गए जानवरो को नगर निगम ने जप्त कर निकट स्थित चाचा नेहरू अस्पताल में डंप किया गया। वही महापौर ने कहा कि अधिकारियों की मिली भगत से ये अवैध चट्टे चल रहे थे। शिकायत आने के बाद छापेमारी की गई। इतना ही नही इस चट्टे से सबसे ज्यादा जानवर भी पकड़े गए है। अब इन जानवरो को शाम तक नगर निगम के गौशालाओं में भेजा जाएगा।
इब्ने हसन जैदी
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, कानपुर उत्तर प्रदेश