साउथ सिटी एक्सटेंशन के बंद मकान से ताला तोडकर हुई लाखों की चोरी का खुलासा
साउथ सिटी एक्सटेंशन के बंद मकान से ताला तोडकर हुई लाखों की चोरी का खुलासा
चोरी किये गये लाखों के जेबरात सहित शातिर चोर गिरफ्तार
शाहजहाँपुर : बीते 30 मार्च को प्रांशु शर्मा पुत्र स्व0 विजय शर्मा निवासी साउथ सिटी एक्सटेंशन Y-50 थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर द्वारा थाना कोतवाली पर लिखित सूचना दी गयी कि वह अपना घर बंद करके कुशीनगर गये थे, घर में ताला बन्द था। दिनांक 28.03.2021 को उसे सूचना मिली कि उसके बाहर के ताले टूटे पडे है और चोरी हो गयी है तथा घर से काफी मात्रा में जेवरात चोरी हो गये है। इस सूचना पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 156/2021 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा चोरी की बडी वारदात को गम्भीरता से लेते हुए संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व प्रवीण यादव क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन मे प्रवेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व पुलिस टीम का गठन कर चोरी की घटना की विवेचना तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये।
उच्चाधिकारीगणों/थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा गहनता से विवेचना प्रारम्भ की गयी । थाना कोतवाली पुलिस इस चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में प्रयासरत थी कि दिनांक 01.04.2021 की शाम को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सचिन कुमार को चोरी का माल बेचने ले जाते समय बरेली मोड जलालाबाद रोड से पकडा गया। जिसने पूछताछ पर बंद मकान से ताला तोडकर दिनांक 25.03.21 को चोरी करना स्वीकार किया| अभियुक्त को कब्जे व निशादेही पर इसके घर से घटना में चोरी किये गये सोने व चांदी के जेवरात बरामद किये गये, बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कोतवाली पर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर