पैग़ंबरे इस्लाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर कठोर कार्रवाई हो - शहर इमाम हुज़ूर अहमद मंज़री
पैग़ंबरे इस्लाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर कठोर कार्रवाई हो - शहर इमाम हुज़ूर अहमद मंज़री
प्रेसवार्ता मे जनपद के सभी धर्म-निरपेक्ष लोगो से दोपहर दो बजे जामा मस्जिद के गेट पर पहुचने की अपील की
शाहजहाँपुर : बुद्धवार को एक प्रेस वार्ता चौकी हद्दफ के निकट ईदगाह कमेटी व जामा मस्जिद ने संयुक्त रूप से राहत अली खाँ की अध्यक्षता मे उनके नि्वास पर सम्पन्न हुई| प्रेसवार्ता मे शहर पेश इमाम हुजूर अहमद मंजरी ने पत्रकारों को बताया कि पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद ( स0) पर आपत्तिजनक टिप्पणी से हिंदुस्तान में रह रहे करोड़ों मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले और समाज के माहौल को दूषित करने वाले नरसिंहानंद सरस्वती के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रशासनिक अधिकारी को जामा मस्जिद के मुख्यद्वार पर एक ज्ञापन दिया जायेगा|
हजरत मोहम्मद (स0) की शान में गुस्ताखी करने वाले नरसिंहानंद सरस्वती को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग व एफआईआर करने की मांग की जायेगी शहर इमाम हुज़ूर अहमद मंजरी ने शहर के सभी धर्म-निरपेक्ष लोगो से अपील की, कि शुक्रवार को जामा मस्जिद के मुख्यद्वार पर ज्ञापन देने के वक्त दोपहर 2 बजे भारी संख्या मे पहुंचकर जनपद की गंगा-जमुनी एकता की मिसाल बने, और कहा कि सरकार को ऐसा कानून शीघ्र बनाना चाहिए|
जिससे किसी भी धर्म के विरूध कोई भी व्यक्ति ऐसी ओछी हरकत न कर सके जैसै कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मे नरसिंहानंद सरस्वती ने हिंदुस्तान में रह रहे करोड़ों मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचायी है इससे सामाजिक माहौल व आपसी भाई-चारा भी दूषित हो रहा है ऐसे कृत्य को रोका जाना देश हित में अति आवश्यक है।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश