चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान प्रत्याशी के देवर को मारी गोली, हालत गंभीर
चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान प्रत्याशी के देवर को मारी गोली, हालत गंभीर
कानपुर : बिल्हौर थाना क्षेत्र के गदनपुर अहार गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया| जब चुनावी रंजिश के चलते महिला प्रधान पद की उम्मीदवार सरोज यादव के देवर को गोली मार दी गयी। वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक चिकित्सा केंद्र भेज दिया। जहाँ पर उसकी हालत को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल हैलट के लिए रिफर कर दिया है।
वहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गांव में प्रधानी के चुनाव होने है और सभी उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित कराने के उद्देश्य अपना दम खम दिखा रहे है। तो वहीं गांव के ही प्रत्याशी बलदेव और संतोष से झग़डा भी हो गया था। जिसके बाद आज दोनो पक्षों की सहमति के बाद कोम्प्रोमाईज़ के लिए बुलाया गया था। लेकिन बात चीत के दौरान उन लोगो ने मौका पाकर उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए| फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष के शिकायत के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर आगे की कार्रवाही करने की बात बोल रही है।
इब्ने हसन जैदी
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, कानपुर उत्तर प्रदेश