पेराई योग्य गन्ना समाप्ति के बाद ही बंद होंगी चीनी मिलें : डीसीओ
जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने केन इम्प्लीमेन्टेशन कमेटी के साथ बैठक में दिए दिशा निर्देश
शाहजहाँपुर : जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम की अध्यक्षता में गन्ना भवन में केन इम्प्लीमेन्टेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में किसानों का सम्पूर्ण गन्ना खरिदने के बाद ही चीनी मिलें बन्द करने के दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में डीसीओ खुशीराम भार्गव ने क्रय केन्द्रो पर गन्ना खरीद, बसंत कालीन गन्ना बुवाई, महिला स्वयं सहायता समूहों के गठन, गन्ना मूल्य भुगतान, तौल लिपिकों के ऑनलाइन स्थानांतरण व अन्य विषयो पर समीक्षा की की। उन्होंने बताया कि जिले मे अब तक 1.50 लाख किसानो से 304.12 लाख कुंतल गन्ना खरीद की जा चुकी है। नवम्बर में 180 गन्ना क्रय केन्द्रो पर खरीद शुरू की गयी थी।
अब तक 55 क्रय केन्द्रो पर गन्ना समाप्त हो चुका है। डीसीओ ने चीनी मिल प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गए कि किसानो का सम्पूर्ण पेराई योग्य गन्ना समाप्ति के उपरांत ही क्रय केन्द्रो को बंद किया जाये। मिल गेट व क्रय केन्द्रो को बंद करने से पहले 3 नोटिस जारी किये जाये तथा व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। उन्होंने बताया कि जिन किसानो के पास सट्टा से अधिक गन्ना है वह अपने सर्किल के गन्ना पर्वेक्षक अथवा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिये किसान सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों व सचिवों को निर्देश दिये गये कि समय-समय पर चीनी मिल गेट एवं क्रय केन्द्रो का निरिक्षण करते रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश