अवैध शराब का निष्कर्षण/ बिक्री करने वालों के विरुद्ध शाहजहाँपुर पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही
1232 लीटर अवैध शराब व 29 भट्टीयों सहित 105 अभियोगों मे 107 अभियुक्त गिरफ्तार, 19000 ली0 लहन नष्ट
शाहजहाँपुर : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो के दृष्टिगत एस. आनन्द, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर के निर्देशन व समस्त क्षेत्राधिकारीगण के पर्यवेक्षण मे जनपदीय थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब/जहरीली शराब के निष्कर्षण/तस्करी एव अवैध मदिरा की बिक्री व कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत शाहजहाँपुर पुलिस को बडी सफलता मिली। जिसके अन्तर्गत भिन्न-भिन्न स्थानों से 1232 लीटर अवैध शराब व 29 भट्टीयों सहित 105 अभियोग मे 107 अभियुक्त गिरफ्तार तथा 19000 ली0 लहन नष्ट किया गया।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश