संत राबिदास मूर्ति गायब कर दरिया में फेंके जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त
संत राबिदास मूर्ति गायब कर दरिया में फेंके जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त
बलिया : खबर उत्तर प्रदेश के बलिया , नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटअजोर पुर की है , जहां ग्रामीणों का आरोप है कि किसी असमाजिक तत्व द्वारा संत रविदास की मूर्ति को, मूर्ति स्थल से गायब कर दरिया में फेंक दिया। सुबह जब महिलाओं ने देखा मूर्ति स्थल पर मूर्ति नहीं है तो इसकी जानकारी गांव वासियों के दी। मामले की जानकारी मिलते ही मंदिर के आस,पास काफी भीड़ इकट्ठा हो गई , घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
इसकी सूचना गांव वालों ने नरहीं थाना पर दे दी हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए प्रतिमा को देकर मूर्ति स्थापित करने की कवायद में जुट गई है |
आसिफ हुसैन जैदी
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, बलिया, उत्तर प्रदेश|