बिहार : पंचायत चुनाव की तारीख का घोषणा जल्द होने की उम्मीद
बिहार : पंचायत चुनाव की तारीख का घोषणा जल्द होने की उम्मीद
- हाई कोर्ट पर टिकी सबकी निगाहें, 6 अप्रैल को होनी है सुनवाई
- पंचायत चुनाव 2021: ईवीएम पर आयोग की एनओसी का इंतजार
- 6 अप्रैल को हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार
बिहार : राज्य में पंचायत चुनाव ईवीएम पर चुनाव आयोग के एन ओ सी के बिना नहीं होगी! यह बात लगभग तय है आयोग को उच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार है । अगली सुनवाई 6 अप्रैल को होनी है इतना तो साफ है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में पंचायत चुनाव की घोषणा नहीं होगी । घोषणा तभी संभव है जब चुनाव आयोग सुनवाई के पहले ईवीएम की आपूर्ति पर एनओसी दे दे| बिहार राज्य के 534 प्रखंडों में 8471 पंचायतों के सभी सदस्यों के कार्यकाल पूरा हो चुका है बताते चलें कि बिहार में पहली बार ईवीएम से पंचायत चुनाव का निर्णय लिया गया है पंचायत चुनाव कराने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड आईसीआईएल को 15000 ईवीएम की आपूर्ति करनी है राज्य निर्वाचन आयोग और ई सीआई एल के बीच ईवीएम की आपूर्ति को लेकर बातचीत हो चुकी है । लेकिन आईसीआईएल को इसके लिए केंद्रीय चुनाव आयोग का एनओसी चाहिए । सूत्रों के अनुसार यह करार है कि बिना आयोग के अनुमति के बिना यह किसी को भी ईवीएम की आपूर्ति नहीं कर सकता । पंचायत के 6 पदों के 25800 पदों के लिए चुनाव करानी है|
प्रमोद कुमार यादव
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, गया, बिहार