खेत में आग लगने से करीब 65 बीघा गेंहू की फसल बर्बाद
खेत में आग लगने से करीब 65 बीघा गेंहू की फसल बर्बाद
माधौगंज : थाना क्षेत्र के ग्राम चंदौली के दक्षिण दिशा में अचानक आग की लपटें उठने लगी। जब तक खेतों में गेहूं की कटाई रहे किसान कुछ समझ पाये, आग ने तब तक विकराल रूप धारण कर लिया। खबर जब आसपास के ग्रामीणों को लगी तो खेतों की ओर दौड़ पड़े| किसानों ने झाड़ियों से पीटकर आस पास लगे हैण्ड पम्पो से बाल्टी भर भर कर व खेतों की जुताई कर वह इसके साथ ही दमकल विभाग को फोन कर घटना के विषय में जानकारी दी। लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। किसानों के सहयोग से गांव की तरफ बढ़ रही लपटों पर काबू पा लिया। मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल राम सच्चे यादव ने बताया कि लगभग 65 बीघा कच्चे गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। उन्होंने बताया कि पुरौली निवासी किसान गयाप्रसाद, चंदौली गांव के अम्बरलाल, दुर्योधन यादव, राधेश्याम, साहबलाल के कई एकड़ में खड़े हरे यूकेलिप्टस पेड़ बुरी तरह झुलस गए। साथ ही सियाराम, सरजू, रामपाल, अर्जुन, शकील, प्रदीप कुमार, रामगोपाल, सोनेलाल, फूलचन्द्र, आदि की पकी खड़ी गेंहूं फसल जलकर राख हो गई। इसके साथ ही दूसरी घटना में क्षेत्र के गांव रूदामऊ निवासी इन्द्रपाल के गेहूं की फसल में आग लग गई। आनन-फानन बिल्हौर कटरा हाईवे मार्ग के किनारे दुकानदार व ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।