त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन- 2021 के अंतर्गत अधिसूचना निर्गत
शाहजहांपुर : जिलाधिकरी/जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के अंतर्गत प्रविधानानुसार जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों एवं समस्त क्षेत्र पंचायत के सदस्यों और जिला पंचायत के सदस्यों के पद पर सामान्य निर्वाचन संपन्न कराए जाने हेतु अधिसूचना निर्गत की जा चुकी है।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने हेतु जनपद की विकास खंडों के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में पदाभिहित किया गया है। निर्वाचन के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराए जाने हेतु मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किए जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिए जाने हेतु दिनांक 6 अप्रैल 2021 को गांधी भवन प्रेक्षागृह में पूर्वाहन 10ः00 बजे प्रथम पाली में मदनापुर, ददरौल, कांट, भावलखेड़ा,जलालाबाद, मिर्जापुर एवं कलान तथा अपराहन 12ः00 बजे द्वितीय पाली में सिधौली, बंडा, खुटार, पुवाया, खुदागंज, जैतीपुर एवं तिलहर के सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षित किया जाएगा। उक्त के क्रम में उन्होंने निर्देश दिए है कि समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश