कोविड-19 के नियमों की अनदेखी कर प्रत्याशियों की लंबी कतारों से एक और कोरोना विस्फोट का भय
एक और कोरोना विस्फोट को दावत देने की तैयारी कर रहा जिला प्रशासन
कानपुर : पंचायत चुनाव के ऐलान के बाद से ही मानो प्रत्याशियों में एक होड़ सी मच गई है। हर कोई इस जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान के चुनावों में अपनी-अपनी किस्मत आजमाने को निकल पड़ा है। ऐसे में कल्याणपुर ब्लॉक में इस वक्त प्रत्याशी भारी तादाद में दिखाई पड़ रहे हैं।
बात करें यदि कल्याणपुर ब्लॉक की तो यहां नामांकन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तीन चरणों में संपन्न कराने का ऐलान किया गया है। बावजूद इसके प्रत्याशियों की बहुतायत संख्या कहीं ना कहीं जिला प्रशासन के लिए गले की हड्डी बनती जा रही है। एक तरफ कोरोना महामारी का बढ़ता प्रकोप और दूसरी तरफ नामांकन को उमड़ी इस भीड़ में कोविड-19 के नियमों की अनदेखी कहीं ना कहीं आने वाले दिनों में महामारी का एक और विस्फोट लेकर उभर कर सामने आ सकती है।
आपको बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से कानपुर शहर में कोरोना तेजी के साथ पैर पसार रहा है। अब जबकि कोरोना महामारी की एक और लहर से शहर में मौत का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। बावजूद इसके प्रत्याशियों की इन लंबी कतारों में इसका जरा सा भी भय दिखाई नहीं पड़ रहा है।
इब्ने हसन जैदी
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, कानपुर उत्तर प्रदेश