बिना मास्क वाले 10 लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला
सम्भल-उत्तर प्रदेश : बेतहाशा तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मद्देनजर जहां सरकार सख्त हो रही है वहीं संभल प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सरकारी कर्मचारियों नागरिकों समेत बिना मास्क वाले 10 लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला है.सरकारी कर्मचारियों के चालान कर एसडीएम ने साफ संदेश दिया है कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाला बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कोई भी हो.
आपको बता दें जहां देश भर में आज रिकार्ड एक लाख कोरोना संक्रमित मिले हैं संभल में भी आज ग्यारह लोग कोरोना पाजिटिव निकले हैं. जिले में भी एक्टिव केस तेजी से बढ़कर पचपन हो गए हैं. बढ़ते कोरोना केसों के बाद सदर स्थित नई तहसील में एसडीएम दीपेंद्र यादव ने सख्ती की. उन्होंने बिना मास्क ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों और पब्लिक के लोगों के चालान कर जुर्माना वसूला. यही नहीं तमाम को कड़ी चेतावनी भी दी गई कि मास्क बिना दिखने पर और कड़ी कार्रवाई होगी. महीनों बाद शुरु हुई प्रशासन की सख्ती के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया|
उवैश दानिश
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, सम्भल-उत्तर प्रदेश